Holi Celebration at Campus of Om Group of Colleges
ओम ग्रुप ऑफ काॅलेज के प्रांगण में होली का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर सोषल डिस्टेसिंग एवं सैनेटाईजेषन को ध्यान में रखते हुए तथा भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के सन्दर्भ में दिये गये बचाव के निर्देषों का पालन करते हुए होली मिलन समारोह का उदघाटन संस्थान के अध्यक्ष श्री मुनीष कुमार सैनी एवं उनके पिताजी श्री बलबीर सिंह सैनी जी के द्वारा फूलो की वर्षा द्वारा किया गया। श्री बलबीर सिंह सैनी जी ने बताया कि होली का त्योहार क्यों मनाया जाता है और सभी चिकित्सको एवं संस्थान में कार्यरत सभी कर्मचारियों के साथ में फूलों की वर्षा द्वारा होली खेली तथा मिठाई इत्यादी का वितरण किया गया। होली के उपलक्ष्य में संस्था द्वारा सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य एवं कोरोना मुक्ति हेतु संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर ओम ग्रुप ऑफ काॅलेज के एच0 आर0 एडमिन श्री परिजात पाण्डेय जी द्वारा संस्था को आगे उचाईयों तक ले जाने का संकल्प सभी को दिलाया गया। इस अवसर पर डी0एम0एस0 श्रीमति नरेन्द्र कौर, डाॅ शैलेन्द्र यादव, पंचकर्म विभाग अध्यक्ष डाॅ0 अभिषेक सक्सेना, डाॅ0 षिवानी, डाॅ नेहा, परीक्षा नियंत्रक श्री विवेक गोस्वामी, सौरभ कुमार, पाॅलीटेक्निक के अभिनियत्रीकी विभाग के अध्यक्ष श्री मनीष पाल एवं सहयोगी कर्मचारियों में श्री रमेष शर्मा, स्वेता शर्मा, खुषबु शर्मा, कर्णपाल सैनी, छोटे लाल वर्मा एवं रणजीत आदि उपस्थित रहें।