Enter your keyword

post

Engineers Day celebration at OM Institute of Technology

ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज में इंजीनियर्स दिवस पर छात्र/ छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष मुनीश सैनी ने बताया कि आज के ही दिन हर साल देश में इंजीनियर्स दिवस मनाया जाता है। राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले देश के सभी इंजीनियरों को इंजीनियर्स दिवस समर्पित है। भारत के महान इजीनियर एम विश्वेश्वरैया के योगदान को सम्मान देने के लिए आज के दिन भारत इंजीनियर्स दिवस मनाया जाता है।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ नकुल गुप्ता ने कहा कि  15 सितंबर को हर साल इंजीनियर्स दिवस  मनाया जाता है। साल 1860 में इसी दिन देश के महान इंजीनियर और भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्‍म हुआ था। वे भारत के पहले इंजीनियर माने जाते हैं। उनकी मेहनत और इंजीनियरिंग के दम पर ही आज भारत विश्व में इंजीनियरिंग का हब है। इस दिन हम देश के पहले इंजीनियर के योगदान को याद करते हैं। इस साल देश एम विश्वेश्वरैया की 162वीं जयंती मना रहा है। और इस बीच डॉ आदेश डायरेक्टर एकेडमिक ने बताया कि वैसे तो हर दिन हम सभी कोई ना कोई दिवस मनाते हैं ऐसे में आज यानी 15 सितंबर को देश में हर साल इंजीनियर्स दिवस मनाया जाता है।

श्री परिजात पांडे, श्रीमती नेहा अग्रवाल, अंजली रानी, बीo केo सिंह, पियूष भारती, अस्मिता ओझा, आरती रतोड़ी, तूबा खान, सपना गोस्वामी, विकास सैनी, मनीष पाल, विवेक गोस्वामी, रंजीत यादव, श्रीमती स्वाती पाल, श्रीमती अर्चना आदि उपस्थित रहे।

WordPress Themes